ऑनलाइन फ्रॉड के सरगना समेत तीन आरोपी बिहार से गिरफ्तार, मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद

हिमाचल के बिलासपुर जिला पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गैंग के मुख्य सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शातिरों को बिहार से गिरफ्तार कर पुलिस बिलासपुर लाई है। आरोपियों से पुलिस ने नौ फोन, एक लैपटॉप, 9 सिम कार्ड, 6 एटीएम और 10,5500 रुपये की नकदी भी बरामद की है। जबकि, तीन बैंक खातों में तीन लाख से अधिक राशि को सीज कर दिया गया है। एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपियों ने घुमारवीं क्षेत्र के एक व्यक्ति को सफारी गाड़ी निकलने के नाम पर करीब 16 लाख रुपये की चपत लगाई थी। शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और विभिन्न बैंकों के साथ मिलकर पैसे निकालने और बैंक अकाउंट में एड मोबाइल नंबरों से पूरी डिटेल लेकर आरोपियों तक पहुंची।