हाइलाइट्स
- कश्मीर और सीएए को लेकर भारत की आलोचना करने वाले मलयेशिया की अकड़ हुई ढीली
- पाम ऑइल के आयात पर प्रतिबंध के भारत के फैसले से झुका मलयेशिया, डैमेज कंट्रोल में जुटा
- मलयेशिया के भावी प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की भारत से गुजारिश- महातिर के सुर में बदलाव भी तो देखिए
- मलयेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर पर पाक की भाषा बोली थी
कुआलालंपुर
कश्मीर और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे मलयेशिया की अकड़ अब ढीली होने लगी है। पिछले महीने भारत ने मलयेशिया से रिफाइंड पाम ऑइल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद मलयेशिया के सुर बदलने लगे हैं। मलयेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के उत्तराधिकारी अनवर इब्राहिम ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि भारत को सुर में बदलाव पर ध्यान देना चाहिए।