फिल्मफेयर अवॉर्ड की तैयारी में बिजी थीं नोरा, ट्रॉफी छीन कर ले गए रेमो, रोने लगीं एक्ट्रेस


बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और रेमो डिसूजा का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा फतेही हाथ में अवॉर्ड लेकर स्पीच की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं और तभी रेमो डिसूजा आकर उनसे अवॉर्ड छीनने लगते हैं और कहते हैं कि ये मेरा है. नोरा जैसे तैसे उन्हें अवॉर्ड देती हैं और बाद में फर्श पर बैठ कर रोने लगती हैं.


ये वीडियो काफी फनी है और इसे हंसी-मजाक के मकसद से ही बनाया गया है. वीडियो में प्रैक्टिस कर रहीं नोरा कहती हैं, "मैं इस पल का पूरी जिंदगी इंतजार कर रही थी. बिलकुल मैं इसकी हकदार हूं. बाटला हाउस और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में मेरी कमाल की परफॉर्मेंस के लिए. मैं अपनी मां, हिंदुस्तान और मोरक्को और मेरे फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं."