फिर कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें आपके शहर में कितने हुए दाम


चार महानगरों में इतने हुए पेट्रोल-डीजल के दाम


गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत नौ पैसे कम हुई है, कोलकाता और मुंबई में आठ पैसे और चेन्नई में इसका दाम 10 पैसे कम हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 72.89, 75.57, 78.55 और 75.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली और कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 12 पैसे कम हुई है। वहीं मुंबई और चेन्नई में इसका दाम 13 पैसे कम हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 65.92, 68.29, 69.09 और 69.63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अन्य प्रमुख शहरों में यह रही पेट्रोल की कीमत




































































































शहरपेट्रोल की कीमत (6 फरवरी 2020)पेट्रोल की कीमत (5 फरवरी 2020)
नई दिल्ली72.89 रुपये72.98 रुपये
कोलकाता75.57 रुपये75.65 रुपये
मुंबई78.55 रुपये78.63 रुपये
चेन्नई75.73 रुपये75.83 रुपये
गुड़गांव72.82 रुपये72.67 रुपये
नोएडा74.62 रुपये74.53 रुपये
चंडीगढ़68.92 रुपये69 रुपये
लखनऊ74.49 रुपये74.56 रुपये
आगरा74.39 रुपये74.34 रुपये
अलीगढ़74.47 रुपये74.58 रुपये
इलाहाबाद74.79 रुपये75.09 रुपये
गाजियाबाद74.49 रुपये74.33 रुपये
वाराणसी74.81 रुपये75.12 रुपये
भोपाल80.78 रुपये81.13 रुपये
इंदौर81.08 रुपये81.45 रुपये
बीकानेर78.07 रुपये79.06 रुपये
जयपुर76.93 रुपये76.74 रुपये
जैसलमेर 78.92 रुपये78.03 रुपये

 

इतना हुआ एक लीटर डीजल का दाम




































































































शहरडीजल की कीमत (6 फरवरी 2020)डीजल की कीमत (5 फरवरी 2020)
नई दिल्ली65.92 रुपये66.04 रुपये
कोलकाता68.29 रुपये68.41 रुपये
मुंबई69.09 रुपये69.22 रुपये
चेन्नई69.63 रुपये69.76 रुपये
गुड़गांव65.21 रुपये65.08 रुपये
नोएडा66.18 रुपये66.12 रुपये
चंडीगढ़62.75 रुपये62.87 रुपये
लखनऊ66.05 रुपये66.17 रुपये
आगरा65.90 रुपये65.88 रुपये
अलीगढ़65.98 रुपये66.16 रुपये
इलाहाबाद66.41 रुपये66.80 रुपये
गाजियाबाद66.04 रुपये65.89 रुपये
वाराणसी66.42 रुपये66.83 रुपये
भोपाल71.89 रुपये72.25 रुपये
इंदौर72.18 रुपये72.56 रुपये
बीकानेर72.17 रुपये73.14 रुपये
जयपुर71.11 रुपये70.97 रुपये
जैसलमेर 72.98 रुपये72.18 रुपये

 


प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत