नई दिल्ली
शालीमार बाग में रहने वालों ने सोमवार को बताया कि मधुर मलानी द्वारा अपने बेटे-बेटी की हत्या के बाद खुदकुशी करने के बाद इलाके में डर जैसा माहौल है, खासकर बच्चों में। यहां तक कि बच्चे अपने मां-बाप से डरने लगे हैं। 44 साल के मधुर मलानी अपनी पत्नी रुपाली, बेटी समीक्षा (14) और 6 साल के बेटे श्रेयांस के साथ शालीमार बाग में किराए के मकान में रहते थे। रविवार को उन्होंने अपनी बेटी और बेटे की हत्या के बाद हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।
पड़ोसियों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे सन्न रह गए। अब स्थिति यह है कि मलानी के पड़ोस के बच्चे अपने ही मां-बाप से डरने लगे हैं। ऐसे ही एक पड़ोसी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, 'जब से मेरे बच्चों को पता चला है कि अपने ही 2 बच्चों को उसके पिता ने मार डाला तब से वे डरे हुए हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें यह समझाना मुश्किल है कि आखिर किन परिस्थितियों में वह वारदात हुई। लेकिन उन्हें यह बात समझानी बहुत जरूरी है ताकि वे खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।'
शालीमार बाग कांड के बाद पड़ोस के बच्चों में खौफ, अपने मां-बाप से भी डरने लगे मासूम