सिद्धार्थ ने किया प्रत्युषा बनर्जी को याद! शहनाज गिल को दी ये नसीहत


टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर चौंकाया था. बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा का यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना आज भी उनके फैंस और दोस्तों में सिरहन पैदा कर देता है. सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्युषा बनर्जी ने बालिका वधू में साथ काम किया था.


सिद्धार्थ ने किया प्रत्युषा बनर्जी का जिक्र?


माना जा रहा है कि बिग बॉस के एक हालिया एपिसोड में सिद्धार्थ ने शहनाज से बातचीत में प्रत्युषा बनर्जी को याद किया. हालांकि सिद्धार्थ ने प्रत्युषा का नाम नहीं लिया. दरअसल, एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल को समझा रहे थे कि वे दूसरों की बातों से दुखी ना हुआ करे. तभी सिद्धार्थ ने शहनाज को बताया कि मैंने अपना एक दोस्त खोया है.