तेंदुलकर चैरिटी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, बोले- लबुशाने मानसिक रूप से मजबूत, उनमें मेरी झलक दिखती है



  • मेलबर्न में 10 फरवरी को आग प्रभावितों के लिए पोंटिंग-11 और गिलग्रिस्ट-11 के बीच चैरिटी मैच होगा

  • सचिन तेंदुलकर पोंटिंग-11 के कोच हैं, जबकि रिकी पोंटिंग टीम के कप्तान हैं


खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पहुंचे। वे पोंटिंग-11 क्रिकेट टीम के कोच हैं, जिसका 10 फरवरी को गिलक्रिस्ट-11 से मेलबर्न में चैरिटी मैच है। सचिन ने यहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लबुशाने की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘लबुशाने मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं। उनमें मेरी झलक दिखती है।’’ मैच की राशि जंगल की आग से प्रभावितों की मदद के लिए दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा, ‘‘लबुशाने का फुटवर्क शानदार है। जब मैंने उन्हें देखा था, तब वे कनकशन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए थे। जोफ्रा आर्चर की दूसरी ही गेंद उनके सिर पर लगी। इसके बाद भी वे 15 मिनट तक बल्लेबाजी करते रहे। तब मैंने कहा था कि यह खिलाड़ी स्पेशल दिखता है।’’ सचिन ने सिडनी मैदान के उस ड्रेसिंग रूम को भी देखा, जहां वे रुकते थे