ट्रिपल मर्डर केस के बाद मनीमाजरा में अब पत्नी की हत्या, पति ने सिर पर किया वार, करता था शक


कुछ दिन पहले मॉडर्न कांप्लेक्स में हुए तिहरे हत्याकांड का अभी खुलासा भी नहीं हुआ कि मंगलवार सुबह माड़ीवाला टाउन में शक के चलते पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्या का पता उस समय चला जब बच्चे सो कर उठे। बच्चों के शोर मचाने पर मकान के ऊपरी तल पर रहने वाले आरोपी के भाई का परिवार और आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी।  सूचना मिलते सुबह सवा पांच बजे मनीमाजरा थाना प्रभारी जसविंदर कौर मौके पर पहुंची। उनके बाद एसएसपी निलांबरी जगदले, एसपी विनीत कुमार और डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस महिला को उठाकर पीजीआई लेकर गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत कर घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 42 वर्षीय मनजीत कौर के रूप में हुई है जबकि आरोपी पति की पहचान 45 वर्षीय जरनैल सिंह जैली के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने आरोपी जरनैल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर उसे पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।