- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी थी जमानत
- पीड़िता बोली- मुझे जान का खतरा
यौन शोषण केस के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. पीड़िता ने कहा कि चिन्मयानंद की वजह से उसकी जान को खतरा है. पीड़िता की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. अब कोर्ट मामले की सुनवाई सोमवार को करेगा.
स्वामी चिन्मयानंद को यौन शोषण के एक मामले में 3 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत दे दी. जस्टिस राहुल चतुर्वेदी ने जमानत पर फैसला सुनाते हुए चिन्मयानंद को रिहा करने का आदेश दिया था. इस मामले में पीड़ित छात्रा और उसके साथियों की जमानत हाई कोर्ट से पहले ही मंजूर हो चुकी है. चिन्मयानंद 20 सितंबर से जेल में थे. इससे पहले रंगदारी मामले में आरोपी पीड़ित छात्रा को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 11 दिसंबर को शाहजहांपुर जेल से रिहा कर दिया गया था.