ये हैं सबसे अधिक और कम अंतर वाली सीटें दिल्ली विधान सभा चुनाव


दिल्ली विधान सभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर जीत हासिल की है. पार्टी ने कुल 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में 62 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 8 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कुल 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी मात्र तीन सीटों पर सिमट गई थी. 2015 के मुक़ाबले इस बार बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा है क्योंकि पार्टी ने दोगुनी से अधिक सीटों पर जीत का झंडा फहराया है. इस बार चुनावों में कई सीटों पर उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. जहां कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के बीच फ़र्क बेहद कम रहा कुछ पर पहले और दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार के बीच मतों का अंतर काफी बड़ा रहा.