65 की उम्र में पेड़ पर चढ़ीं ऋतिक की मां पिंकी रोशन, बेटे ने कहा ये


बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन फिटनेस फ्रीक हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें ये जीन्स उनकी मां पिंकी रोशन से ही मिले हैं. ऋतिक की मां पिंकी रोशन अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. वो जिम जाती हैं. वर्कआउट करती हैं. 65 साल की उम्र में भी वो काफी फिट दिखती हैं.


अब पिंकी ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में वो पेड़ पर चढ़ती नजर आ रही हैं. पिंकी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- #tryingisbetterthannothing. (कोशिश करना कुछ न करने से बेहतर है) एक कदम अपने गोल्स को पाने के लिए. मां पिंकी के इस पोस्ट पर ऋतिक को प्यार आया है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- Love. बता दें कि पिंकी और उनके बेटे ऋत‍िक रोशन की बॉन्ड‍िंग बेहद शानदार है. दोनों मां-बेटे एक दूसरे के बहुत क्लोज हैं. ऋतिक ने कई बार मां संग अपने रिलेशन पर खुलकर बात भी की है. उन्होंने कुछ समय पहले ऋत‍िक के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की थी. ऋतिक ने मां के डेडलिफ्ट करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था.