आलिया और रणबीर के बारे में बात करें तो ये दोनों साथ मिलकर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं. इसी फिल्म के सेट्स पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ.
रणबीर ने खींची फोटो
शुक्रवार को आलिया ने अपना एक खूबसूरत फोटो शेयर किया, जिसमें वे डूबते सूरज को निहार रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'घर पर रहो और डूबते सूरज को देखो. #stayhomestaysafe.' इसमें खास बात थी आलिया का रणबीर कपूर को फोटो क्रेडिट देना. उन्होंने लिखा, 'मेरे ऑल टाइम फैवरेट फोटोग्राफर आर के को इसका क्रेडिट.'