भारत का पाक को नोट वर्बेल, पूछा- हवलदार नेगी हिरासत में है तो दें कॉन्सुलर एक्सेस

राजेंद्र सिंह नेगी की पत्नी राजेश्वरी देवी के मुताबिक 8 जनवरी को उनकी आखिरी बार राजेंद्र से बात हुई थी. उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है.




  • जनवरी से लापता हैं हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी

  • भारत ने पाकिस्तान को जारी किया नोट वर्बेल


कश्मीर के गुलमर्ग में सेना में तैनात देहरादून निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी इस साल जनवरी के महीने से लापता हैं. फिलहाल राजेंद्र सिंह के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पा रही है. इस बीच भारत ने अब पाकिस्तान को नोट वर्बेल जारी किया है. पाकिस्तान को जारी किए गए नोट वर्बेल में भारत ने पूछा है, 'क्या हवलदार नेगी उनकी हिरासत में है? अगर हां, तो कॉन्सुलर एक्सेस प्रदान प्रदान करें.' जानकारी के मुताबिक बर्फ में फिसलकर नेगी पाकिस्तान सीमा में पहुंच गए और वहां से लापता हो गए.