- दुनिया में बड़े कोरोना वायरस के मामले
- ब्राजीली राष्ट्रपति के अफसर को भी कोरोना
- बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप से की थी मुलाकात
कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी की चपेट में आम इंसान से लेकर खास तक आ रहा है. ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोरसोनारो ने बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ जो अधिकारी था, वह कोरोना वायरस में पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद अब ब्राजीली राष्ट्रपति का भी टेस्ट करवाया जा रहा है. ब्राजीली राष्ट्रपति की टीम में शामिल एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ खड़े हैं. गुरुवार को जब टेस्ट हुआ तो वह व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद जब सवाल हुआ कि क्या अब डोनाल्ड ट्रंप का भी टेस्ट किया जाएगा, जिसपर व्हाइट हाउस ने इनकार किया है.