ICC Women's T20 WC: बारिश से सेमीफाइनल धुला तो भारत-साउथ अफीका में होगा फाइनल, जानिए कैसे?



  • महिला T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल गुरुवार को

  • ...सिडनी में बारिश की भविष्यवाणी, रिजर्व डे नहीं


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को सिडनी में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व दिन रखने का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आग्रह ठुकरा दिया है. गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड, जबकि दक्षिण अफ्रीका को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.


दोपहर में हालांकि बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिससे दोनों ही मैचों पर खतरा मंडरा रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने बुधवार को खुलासा किया कि टूर्नामेंट के नियमों के तहत आईसीसी ने रिजर्व दिन के आग्रह ठुकरा दिया है.


‘एसईएन’ रेडियो स्टेशन ने रॉबर्ट्स के हवाले से कहा, ‘हमने सवाल पूछा था (रिजर्व दिन को लेकर).’ उन्होंने कहा, ‘यह खेलने के नियमों का हिस्सा नहीं था और हम इसका सम्मान करते हैं. हम आशावादी हैं क्योंकि एससीजी की पानी निकासी प्रणाली काफी अच्छी है और मौसम की भविष्यवाणी अगर अच्छी नहीं है, तो बेहद बुरी भी नहीं है.’