कसौटी जिंदगी की 2 को लेकर काफी वक्त से हाईप बनी हुई थी. अब शो में परतें खुलनी शुरू हो गई हैं. शो में अनुराग ने प्रेरणा को मारने की कोशिश की. अनुराग ने प्रेरणा को हावड़ा ब्रिज से नीचे धक्का दे दिया. लेकिन किस्मत से प्रेरणा की जान जाते-जाते बच गई. शो में मिस्टर बजाज प्रेरणा के लिए सुपरहीरो बनकर आए. मिस्टर बजाज ने प्रेरणा को डूबने से बचा लिया है.
लेकिन शो में कई सारी चीजों को लेकर सस्पेंस बरकार है. शो सोमवार के एपिसोड में दिखाया गया कि मिस्टर बजाज प्रेरणा को अनुराग का सच बताते हैं. वो प्रेरणा से कहते हैं कि अनुराग ने ये सब पैसों के लिए किया है. मिस्टर बजाज कहते हैं कि जब वो प्रेरणा को तलाक देकर गए थे तो वो अपनी प्रॉपर्टी प्रेरणा और उसकी बच्ची के नाम करके गए थे. अनुराग को वो प्रॉपर्टी ही चाहिए थी. और जब अनुराग को वो प्रॉपर्टी मिली तो अनुराग ने आपको मारने की कोशिश की.