कोरोना: इन देशों में मौजूद भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स को भी नहीं मिलेगी भारत में एंट्री

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया कि भारतीय उच्चायोग से UK में अनेक भारतीयों ने संपर्क किया है, इसलिए उनकी चिंताओं को लेकर भारत और UK के अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. हम भारतीयों से न घबराने और गैर ज़रूरी यात्राओं से बचने की अपील करते हैं




  • सैकड़ों यात्रियों के यात्रा कार्यक्रम प्रभावित

  • यूके के यात्रियों के भारत आने पर रोक


यूरोपीय संघ, यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन के सदस्य देशों, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम (UK) के यात्रियों के भारत आने पर 18 मार्च से (आज) रोक लगा दी गई है. भारत की ओर से जारी नई ट्रेवल एडवाइजरी में ये कहा गया है. इसकी वजह से इन देशों के सैकड़ों यात्रियों के यात्रा कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं. नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एल्मनई (NISAU) ने एक बयान में कहा, ‘हमसे संबंधित छात्रों और अभिभावकों की ओर से कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. कई यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई/मूल्यांकन का रास्ता अपनाया जा रहा है. ऐसे में छात्र इस अनिश्चितता के माहौल में अपने परिवारों के पास जाना चाहते हैं.’


ये भी पढ़ें: कुछ ही घंटों में फ‍िलीपींस में 3 महीने का लॉकडाउन, फंसे भारतीय छात्र


आरुषि दत्त ने यूनिर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजलिया एंड नॉरविच में 2019 में दाखिला लिया था. अब आरुषि का कोर्स पूरा हो चुका है और उन्होंने 22 मार्च के लिए भारत जाने की टिकट बुक करा रखी थी. आरुषि के वीज़ा की अवधि 24 मार्च को खत्म हो रही है. आरुषि ने इंडिया टुडे से कहा, ‘ये बड़ा खतरा है और अगर वीज़ा की अवधि से अधिक मुझे यहां रुकना पड़ता है तो क्या होगा? मैं UK के गृह विभाग के संपर्क में हूं लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. आरुषि ने भारतीय उच्चायोग से संपर्क किया है. मुश्किल स्थिति में उच्चायोग की वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद रजिस्टर किया जा सकता है.’