कोरोना इफेक्ट: SBI Cards के निवेशकों को निराशा, 13 फीसदी कम कीमत पर लिस्टिंग

दुनिया भर में कोरोना के कहर से शेयर बाजार हलकान हैं. इसके असर से सोमवार को एसबीआई कार्ड के आईपीओ की लिस्टिंग इश्यू से भी करीब 13 फीसदी कम प्राइस पर हुई है. यह निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक है क्योंकि यह उम्मीद की जा रही थी कि इसकी लिस्टिंग इश्यू कीमत से 30 से 40 फीसदी प्रीमियम पर होगी.



  • सोमवार 16 मार्च को हुई SBI Cards की लिस्टिंग

  • इश्यू प्राइस से 13 फीसदी कम पर हुई इस शेयर की लिस्टिंग

  • कोरोना के कहर से शेयर बाजारों में गिरावट का दौर है

  • इसका असर SBI Cards की लिस्टिंग पर भी हुआ


SBI Cards के आईपीओ में पैसा लगाकर शेयर बाजार से भारी मुनाफे की उम्मीद रहे निवेशकों को झटका लगा है. दुनिया भर में कोरोना के कहर से शेयर बाजार हलकान हैं. इसके असर से सोमवार को एसबीआई कार्ड के आईपीओ की लिस्टिंग इश्यू से भी करीब 13 फीसदी कम प्राइस पर हुई है, जबकि यह उम्मीद की जा रही थी कि इसकी लिस्टिंग इश्यू कीमत से 30 से 40 फीसदी प्रीमियम पर होगी. एसबीआई कार्ड्स की इश्यू कीमत 755 रुपये प्रति शेयर थी, लेकिन सोमवार को बीएसई में इसकी लिस्टिंग 658 रुपये प्रति शेयर पर ही हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई में इसकी लिस्टिंग 661 रुपये प्रति शेयर पर हुई. गौरतलब है कि SBI Cards के आईपीओ में निवेश 2 से 5 मार्च तक खुला था और यह 26.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था.