कोरोना का कहर: स्पेन में 21 साल के फुटबॉल कोच की मौत

कोरोना वायरस के प्रकोप से खेल जगत आहत है. कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे के बीच एक बुरी खबर आई है. फुटबॉल के युवा कोच ने अपनी जान गंवाई.




  • कोरोना महामारी से आहत है खेल जगत

  • स्पेन के युवा फुटबॉल कोच ने जान गंवाई


कोरोना वायरस के प्रकोप से खेल जगत आहत है. कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे के बीच एक बुरी खबर आई है. स्पेन के 21 साल के फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया भी इस जानलेवा वायरस के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.


स्पेनिश लीग की सेकेंड डिविजन युवा टीम एटलेटिको पोर्टाडा अल्टा के कोच फ्रांसिस्को गार्सिया को गंभीर COVID-19 के लक्षण पाए जाने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ले जाए जाने के बाद वह ल्यूकेमिया से पीड़ित पाए गए. क्लब ने इस युवा कोच के निधन पर गहरी संवेदना जताते हुआ कहा है, 'हम अपने कोच फ्रांसिस्को गार्सिया के परिवार, दोस्तों और करीबी दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जो दुर्भाग्य से हमें छोड़कर चले गए. फ्रांसिस अब हम आपके बिना क्या करेंगे!'