कोरोना के कहर से दुनिया में जा सकती है 2.5 करोड़ लोगों की नौकरी, ILO ने दी चेतावनी

  • दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में

  • इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका का खतरा

  • आईएलओ के मुताबिक 2.5 करोड़ नौकरियों पर खतरा

  • इसे रोकने के लिए सरकारों को तत्काल कदम उठाने होंगे


कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया में बढ़ता जा रहा है. अब अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने चेतावनी दी है कि इससे दुनिया भर में आर्थिक संकट आ सकता है और अगर सरकारों ने तेजी से कोई कारगर कदम नहीं उठाए तो करीब 2.5 करोड़ लोगों की नौकरियां जा सकती हैं.


क्या कहा आईएलओ ने


आईएलओ ने बुधवार को कहा, 'कोरोना वायरस COVID-19 की महामारी से एक वैश्विक आर्थिक संकट शुरू हो सकता है और यदि इसके असर से कामगारों को बचाने के लिए सरकारों ने तेजी से कदम नहीं उठाए तो दुनिया भर में करीब 2.5 करोड़ लोगों की नौकरियां जा सकती हैं.'