- बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कोरोना पर चर्चा
- डॉ. हर्षवर्धन ने सभी सांसदों को दी प्रेजेंटेशन
- पीएम मोदी ने की मीडिया की तारीफ
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को कोरोना वायरस के मसले पर संबोधित किया और इस दौरान मीडिया की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया के बड़े तबके ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाई है. पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि जिन राज्यों में हम विपक्ष में हैं, वहां पर 15 अप्रैल तक कोई आंदोलन ना करें. अगर जरूरी हो तो ज्ञापन ही दें. संसदीय दल की इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन दिया और सराकर के द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां पर येस बैंक के मामले में सभी सांसदों को जानकारी दी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सत्र से अनुपस्थित चल रहे सांसदों के प्रति नाराजगी जाहिर की और कहा कि वे 130 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं, ऐसे में संसद के सत्र को गंभीरता से लेना चाहिए.