कोरोना से कांपी दुनिया, अबतक 91 हजार से ज्यादा संक्रमित, 3123 लोगों की मौत
 

 



  • चीन के बाहर तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

  • इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया सबसे ज्यादा प्रभावित देश

  • अमेरिका में 9 लोगों की मौत, भारत में 25 पॉजिटव केस


चीन के बाहर दुनिया के कई देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अबतक 60 से ज्यादा देशों में कोरोना पैर पसार चुका है. चीन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2900 के पार पहुंच गया है. जबकि दुनिया भर में 3,100 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. चीन के बाहर इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिका में अबतक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, भारत में कोरोना के 25 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना (COVID-19) दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में कहर बरपा रहा है. चीन में कोरोना से 38 और लोगों हो गई है और अब मौत का आंकड़ा 2981 तक पहुंच चुका है. कोरोना से अबतक दुनिया भर में अब तक करीब 3123 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 91,783 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. भारत में कोरोना के 6 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि अमेरिका में कोरोना से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका का सिएटल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है.


दक्षिण कोरिया में बुधवार को 142 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इस तरह से दक्षिण कोरिया में अबतक 5,328 लोगों को कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना से दक्षिण कोरिया में 32 लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, जापान में कोरोना की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.