कोरोना से लड़ने के लिए ब्रिटेन ने पब, नाइट क्लब किए बंद, उठाए ये भी कदम



बोरिस जॉनसन ने कैफे, पब्स, बार, रेस्तरां, नाइट क्लब, थिएटर, सिनेमा, जिम और खाने-पीने की जगहों को बंद करने का ऐलान किया. लेकिन इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.




  • कैफे, पब्स, रेस्तरां, नाइट क्लब, थिएटर व सिनेमा बंद

  • इस दौरान ब्रिटेन में सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए सामाजिक मेलजोल कम करने की दिशा में कदम उठाए हैं. लंदन में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोरिस जॉनसन ने कैफे, पब्स, बार, रेस्तरां, नाइट क्लब, थिएटर, सिनेमा, जिम और खाने-पीने की जगहों को बंद करने का ऐलान किया. लेकिन इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. सोशल डिस्टेंसिंग की दिशा में उठाया गया यह फैसला 20 मार्च की रात से लागू हो गया है. जारी बयान में पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा, “ये ऐसी जगह हैं जहां लोग एक साथ आते-जाते हैं, और वास्तव में इन व्यवसायों का पूरा मकसद लोगों को एक साथ लाना है. लेकिन दुखद बात यह है कि आज के लिए कम से कम शारीरिक रूप से, हमें लोगों को अलग रखने की जरूरत है.” उन्होंने कहा कि फैसला लागू होने के लोग बाहर न निकलें. पीएम जॉनसन ने कहा, "आप सोच रहे होंगे कि आप अजेय हैं, लेकिन यह कहने की कोई जरूरत नहीं है कि आपको हल्के लक्षण मिलेंगे, और आप अभी भी बीमारी के वाहक हो सकते हैं और इसे दूसरों को दे सकते हैं, इसीलिए, जहां तक संभव है, हम चाहते हैं कि आप घर पर रहें, इस तरह हम अपने सेहत की रक्षा कर सकते हैं और जीवन बचा सकते हैं.”