- दुनिया में कोरोना से 6,515 लोगों की मौत
- इटली में कोरोना से 1809 लोगों की मौत
- ईरान में 24,747 लोग कोरोना की चपेट में
कोरोना वायरस के कोहराम को रोकने के लिए दुनिया को इसके वैक्सीन की जरूरत है. दुनिया के 157 देशों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है. अबतक कोरोना की चपेट में आकर दुनिया में कुल 6,515 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 1,69,524 लोग अब भी कोरोना की चपेट में हैं. ऐसे में कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन ही कारगर साबित हो सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेरिका आज से कोरोना के वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करेगा.
अमेरिका में 68 लोगों की मौत- प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से अबतक 68 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,745 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कोरोना को लेकर इमरजेंसी लगा चुके हैं. ट्रंप ने खुद भी कोरोना की जांच करवाई है जो नेगेटिव पाई गई. पीटीआई ने समाचार एजेंसी एपी के हवाले से बताया है कि आज से कोरोना वैक्सीन को लेकर क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो जाएगा.