कोरोना वायरस से देश में पांचवीं मौत हो गई है। राजस्थान में इतालवी नागरिक की मौत हुई है। वह कोरोना से संक्रमित था। लखनऊ में कोरोना वायरस के चार और नए मामलों की पुष्टि हुई है। चारों मरीजों को राजधानी के केजीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। शहर में इस संक्रमण के अभी तक 9 मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि प्रदेश में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। इससे प्रदेश में आंकड़ा बढ़कर 52 पहुंच गया है। उन्होंने शुक्रवार (20 मार्च, 2020) को बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अगर जरुरत पड़ी तो पूरा राज्य बंद कर देंगे।’ ये वायरस देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।।
महाराष्ट्र में तीन और लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि, संख्या बढ़कर 52 हुई