महिलाओं ने छेड़छाड़ करने पर युवक को थप्पड़ और चप्पलों से पीटा



  • पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकला आरोपी युवक

  • आरोपी युवक कर रहा था पीछा और अश्लील इशारे


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक युवक को महिलाओं से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. आरोपी युवक को महिलाओं ने थप्पड़ और चप्पलों से पीटा. इस बीच वहां पर कई लोग जमा हो गए और उन्होंने भी युवक को पीटा. इसके बाद आरोपी युवक को पकड़वाने के लिए पुलिस को कॉल किया गया. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौका पाकर आरोपी युवक वहां से भाग निकला. यह घटना फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में स्थित रोज गार्डन की है. आरोपी युवक की पिटाई की तस्वीरें भी सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने पहले महिलाओं का पीछा किया. इसके बाद अश्लील इशारे करने लगा. इससे गुस्साई महिलाओं ने युवक की पिटाई कर दी. आरोपी युवक की पिटाई करने वाली महिलाओं का कहना है कि जब हम पार्क से जाने लगीं, तो आरोपी युवक पार्क में टहल रही लड़कियों का पीछा करने लगा. उसने अश्लील कमेंट भी किए. इसके बाद हमने युवक को पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान वहां पर भीड़ जमा हो गई. वहां पहुंचे लोगों ने भी आरोपी युवक की पिटाई की. इसके बाद आरोपी युवक ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी.