मुझे भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आएगा-शिवराज सिंह


मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में सीटों के गुणा-भाग के बीच रिजॉर्ट पॉलिटिक्स लगातार चल रहा है. वही भोपाल के पास ग्रेसेस रिजॉर्ट में बीजेपी के करीब 100 विधायक चार दिन से ठहरे हुए हैं.जंहा आज यानी गुरुवार की सुबह रिजॉर्ट के बाहर सन्नाटा पसरा रहा. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. रिजॉर्ट जाने वाले रास्ते पर करीब दो किमी की दूरी में पुलिस ने चार जगह बेरिकेडिंग की हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा(VD Sharma) करीब 12 बजे रिजॉर्ट पहुंचे. मीडिया से बातचीत में शिवराज ने कहा- हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. फैसला हमारे पक्ष में ही आएगा. जब उनसे पूछा गया कि विधायकों का तनाव घटाने के लिए आपने क्रिकेट खेला, तो उन्होंने कहा- कोई भी विधायक तनाव में नहीं है. सब कुछ ठीक है. बुधवार को ग्रेसेस रिजॉर्ट में भाजपा विधायकों ने क्रिकेट खेला था. जंहा यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की बॉल पर शिवराज सिंह चौहान छक्का मारते दिखे, जबकि दूसरे वीडियो में शिवराज की गेंदबाजी पर वीडी शर्मा बल्लेबाजी और भाजपा विधायक फील्डिंग करते नजर आए थे.


 


मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में सीटों के गुणा-भाग के बीच रिजॉर्ट पॉलिटिक्स लगातार चल रहा है. वही भोपाल के पास ग्रेसेस रिजॉर्ट में बीजेपी के करीब 100 विधायक चार दिन से ठहरे हुए हैं.जंहा आज यानी गुरुवार की सुबह रिजॉर्ट के बाहर सन्नाटा पसरा रहा. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. रिजॉर्ट जाने वाले रास्ते पर करीब दो किमी की दूरी में पुलिस ने चार जगह बेरिकेडिंग की हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा(VD Sharma) करीब 12 बजे रिजॉर्ट पहुंचे. मीडिया से बातचीत में शिवराज ने कहा- हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. फैसला हमारे पक्ष में ही आएगा. जब उनसे पूछा गया कि विधायकों का तनाव घटाने के लिए आपने क्रिकेट खेला, तो उन्होंने कहा- कोई भी विधायक तनाव में नहीं है. सब कुछ ठीक है. बुधवार को ग्रेसेस रिजॉर्ट में भाजपा विधायकों ने क्रिकेट खेला था. जंहा यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की बॉल पर शिवराज सिंह चौहान छक्का मारते दिखे, जबकि दूसरे वीडियो में शिवराज की गेंदबाजी पर वीडी शर्मा बल्लेबाजी और भाजपा विधायक फील्डिंग करते नजर आए थे.