प्रधानमंत्री मोदी ने बंग बंधु शेख मुजीबुर-रहमान की 100वीं जयंती पर मंगलवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधन किया और पाकिस्तान पर निशाना साधा.
- बंग बंधु शेख मुजीबुर-रहमान की 100वीं जयंती पर संबोधन
- बांग्लादेश के लोग सपनों का ‘सोनार-बांग्ला’ बनाने में जुटे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना मंगलवार को कहा कि आतंक और हिंसा को राजनीति और कूटनीति का हथियार बनाना, कैसे पूरे समाज और देश को तबाह कर देता है, ये हम भली भांति देख रहे हैं. आतंक और हिंसा के वो समर्थक आज कहां हैं, किस हाल में हैं? दूसरी तरफ हमारा बांग्लादेश आज जिन ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है वो भी दुनिया देख रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने बंग बंधु शेख मुजीबुर-रहमान की 100वीं जयंती पर यह बात कही. असल में, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बांग्लादेश में शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा, 'शेख हसीना जी ने मुझे इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण दिया था, लेकिन कोरोना के कारण ये संभव नहीं हो पाया. फिर शेख हसीना जी ने एक और विकल्प दिया और इसलिए मैं वीडियो के माध्यम से आपसे जुड़ रहा हूं.'