फांसी पर चढ़े निर्भया के गुनहगार, ऋषि कपूर बोले- जैसी करनी वैसी भरनी




बता दें कि सात साल 3 महीने और तीन दिन पहले यानी 16 दिसंबर 2012 को देश की राजधानी में हुए निर्भया रेप केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.




ऋषि कपूर




 

 


2012 में रेप का शिकार हुई निर्भया को आज न्याय मिल गया. चारों अपराधियों को सजा मिल गई. शुक्रवार सुबह 5.30 बजे उन्हें फांसी दे दी गई. निर्भया को न्याय मिलने से बॉलीवुड ने भी सुकून की सांस ली है. सभी स्टार्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट किया है


ऋषि कपूर ने क्या लिखा?- ऋषि कपूर ने लिखा- 'निर्भया को मिला न्याय. ''जैसी करनी वैसी भरनी''. इसे न केवल भारत में बल्कि दुनिया में उदाहरण की तहर सेट करें. रेप की सजा मौत. आपको महलिाओं की इज्जत करनी पड़ेगी. उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जिन्होंने इसमें देरी करवाई. जय हिंद.' बता दें कि ऋषि कपूर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं.