प्रियंका चोपड़ा ने बताया कोरोना वायरस से बचने का तरीका, कहा- सारी बात बस नमस्ते की है


कोरोना का कहर बॉलीवुड से लेकर खेल और बिजनेस जगत तक हर जगह देखने को मिल रहा है. लोग सुरक्षित रहने के लिए हर संभव कोशिशें कर रहे हैं और सभी बॉलीवुड स्टार्स लोगों में जागरुकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने एक कविता के जरिए लोगों को अवेयर करने की कोशिश की थी और अब बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है.


प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए उनकी कई तस्वीरों से बनाई गई एक क्लिप शेयर की है. वीडियो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- सारी बात नमस्ते की है. दुनिया भर में हो रहे बदलावों के बीच लोगों को ग्रीट करने का एक पुराना लेकिन नया तरीका. प्लीज सभी सुरक्षित रहिए." बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले दुनिया भर के कई सुपरस्टार्स में नजर आए हैं.