फिल्ममेकर रोहित शेट्टी को बीते दिनों सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर #ShameOnRohitShetty ट्रेंड कर रहा था. दरअसल, रोहित शेट्टी ने कटरीना कैफ को लेकर एक बयान दिया था, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था. हालांकि, कटरीना कैफ रोहित शेट्टी के सपोर्ट में भी आई थीं.
अब खबरें हैं कि रोहित शेट्टी ने कटरीना को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, रोहित ने इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद कटरीना को अनफॉलो कर दिया था. हालांकि, कटरीना अभी भी उन्हें फॉलो कर रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत में रोहित शेट्टी से पूछा गया कि मॉनीटर को देखते हुए आप किस स्टार पर फोकस कर रहे थे? इस पर बात करते हुए रोहित ने कहा था सभी तीनों स्टार्स पर, आपको वो टेक तीन बार देखना पड़ेगा. ब्लास्ट वाले सीन में कटरीना भी है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे कि कटरीना इस सीन में पलकें झपका रही हैं. चौथे टेक के बाद वे मेरे पास आती हैं और कहती हैं, क्या हम एक और टेक ले सकते हैं?
तो मैंने उनसे कहा था कि कटरीना, मैं तुम्हें एक बात ईमानदारी से बताता हूं, कोई तुम्हारी तरफ देखने वाला नहीं है. कटरीना इस बात पर मुझसे कहती हैं कि आखिर तुम मुझे ये बात कैसे कह सकते हो? जिस पर मैंने उन्हें कहा था कि कटरीना, तीन सुपरस्टार तुम्हारे साथ चल रहे हैं, बैकग्राउंड में ब्लास्ट हो रहा है, कोई तुम्हें नोटिस नहीं करेगा. प्रोमो में देखा जा सकता है कि उनकी आंख झपक रही है लेकिन कौन देखेगा?