शाहरुख की बेटी सुहाना का इंस्टा अकाउंट ब्लू टिक वैरिफाइड, पापा संग नहीं एक भी तस्वीर


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के तीनों बच्चे भी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल हैं. सुहाना और आर्यन जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं वहीं दूसरी तरफ अबराम की क्यूट फोटोज इंटरनेट पर छाई रहती हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं और फिल्मों में आने से पहले ही उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यही नहीं एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट पहले प्राइवट था जो अब पब्लिक हो चुका है. उनके अकाउंट पर ब्लू टिक का मार्क आ गया है.


सुहाना के प्रशंसकों के लिए ये बेहद खुशी की बात है. बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुहाना के लगभग 1 लाख 30 हजार फॉलोअर्स हैं. सुहाना ने इंस्टाग्राम पर फैमिली संग काफाी तस्वीरें साझा की हैं. दोस्तों के साथ भी सुहाना ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. ये बात तो किसी से छिपा नहीं है कि सुहाना की सबसे शानदार बॉन्डिंग उनके पिता और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ है. मगर ताज्जुब की बात तो ये है कि इंस्टाग्राम पर सुहाना की पिता संग कोई भी फोटो नहीं है.