गोसाईंगंज के सरई गुदौली गांव में गुरुवार को एक महिला की गुमटी से पुलिस ने 30 पुड़िया स्मैक बरामद किया। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर थाने गई और पूछताछ की। जानकारी पर ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ और जांच में महिला द्वारा स्मैक बेचने का मामला सामने नहीं आया। इस पर पुलिस ने ग्रामीणों के सामने कागजी कार्रवाई करते हुए उसे परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही गुमटी में स्मैक रखकर फंसाने वाले की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में महिला ने लोकबंधु अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर पुलिस के द्वारा पिटाई किए जाने की शिकायत की। सेंटर प्रभारी ने डीपीओ सुधाकर शरण पांडेय के निर्देश पर महिला के मेडिकल के साथ आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार शाम सरई गुदौली गांव के एक युवक ने सूचना दी कि एक गुमटी से स्मैक बेची जा रही है। छानबीन के बाद पुलिस गुमटी की मालिक रेनू को वहां लेकर आई। गुमटी का ताला खुलवाया तो 30 पुड़िया स्मैक बरामद हुई। पुलिस स्मैक व रेनू को थाने ले गई। पूछताछ में रेनू ने बताया कि गुमटी छह महीने से बंद है।
स्मैक बेचने की शिकायत पर पकड़ी गई महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप