बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बताया कि उनकी और आनंद आहूजा की पहली मुलाकात कैसे हुई थी. साथ ही उन्होंने ये भी बाताय कि इसमें सलमान खान का क्या कनेक्शन था
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा की लव स्टोरी से तो तकरीबन सभी वाकिफ हैं. ये दोनों सेलेब्स काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट करते रहे थे और फिर जब दोनों से शादी की तो तकरीबन पूरा सोशल मीडिया इस शादी के रंग में रंगा नजर आया. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इन दोनों लव बर्ड्स की मुलाकात कैसे हुई थी सोनम कपूर ने इंस्टालाइव के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उनकी और आनंद आहूजा की पहली मुलाकात किस तरह हुई थी. सोनम ने बताया कि उस दौरान वह सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो का प्रमोशन कर रही थीं. सोनम ने कहा, "मैं उससे (आनंद से) मिली जब मैं प्रेम रतन धन पायो का प्रमोशन कर रही थी. मेरी दोस्त मुझे उसके बेस्ट फ्रेंड से मिलवा रही थी. मैं उससे पूरी शाम बात करती रही." सोनम ने बताया कि रात को दोनों ने एक दूसरे को फेसबुक पर एड कर लिया. इस तरह दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई. मालूम हो कि सोनम कपूर पिछले कुछ वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं. पिछले कुछ वक्त से वह लंदन में थीं लेकिन वहां पर कोरोना वायरस से लगातार बिगड़ते जा रहे हालातों को ध्यान में रखते हुए सोनम हाल ही में मुंबई वापस आ गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्रम पर मास्क पहने हुए एक तस्वीर हाल ही में शेयर की थी.