ट्रंप ने तालिबानी नेता से की बात, कहा- शांति समझौते पर बरकरार रहना जरूरी



  • डोनाल्ड ट्रंप ने की तालिबान नेता से बात

  • शांति समझौते पर आगे बढ़ने की अपील

  • कतर समझौते से पीछे हट गया था तालिबान


करीब दो दशक की जंग के बाद अमेरिका के साथ हुए शांति समझौते को तालिबान ने 48 घंटे के अंदर नकार दिया था. लेकिन अब इस समझौते को लेकर एक बार फिर उम्मीद जागी है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को तालिबान के डिप्टी लीडर मुल्ला अब्दुल गनी से बात की है. दोनों के बीच अफगानिस्तान में शांति स्थापित को लेकर समझौता हुआ है और जल्द ही इस ओर आगे कदम बढ़ाने की बात है.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति और तालिबानी संगठन के बीच हुई ये पहली सीधी बातचीत थी. बीते दिनों कतर में अमेरिका और तालिबान ने दुनिया के कई देशों के सामने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन जब अफगानिस्तान ने तालिबानी लड़ाकों को जेल से रिहा करने से इनकार किया तो तालिबान इस समझौते से पीछे हट गया, जिसे अमेरिका की कोशिशों के लिए झटका माना गया.


लेकिन इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति ने तालिबानी नेता से बात की और 10 मार्च से शुरू होने वाली इंट्रा-अफगान नेगोसिएशन को लेकर चर्चा की. डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान कहा कि 29 फरवरी को जो डील साइन हुई थी, उसपर आगे बढ़ना जरूरी है. व्हाइट हाउस के बयान के मुताबिक, अमेरिका लगातार अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है.