उर्वशी रौतेला को पसंद आई आसिम-जैकलीन की केमिस्‍ट्री, बताया क्यूट कपल


आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडिस का अपकमिंग म्‍यूजिक वीडियो एल्‍बम अभी रिलीज भी नहीं हुआ कि उनकी ऑन-स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री लोगों को पसंद आने लगी है. जैकलीन सोशल मीडिया पर शूट‍िंग के बीटीएस वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. आसिम संग उनकी फोटोज फैंस ही नहीं सेलेब्‍स को भी पसंद है. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने भी उनकी जोड़ी पर कमेंट किया.


उर्वशी रौतेला ने जैकलीन द्वारा शेयर फोटो पर कमेंट किया- 'क्‍यूट कपल.' लगता है उर्वशी को जैकलीन और आसिम की जोड़ी रास आ गई है. गौरतलब है कि आसिम और जैकलीन एक होली म्‍यूजिक वीडियो एल्‍बम की शूट‍िंग के लिए एक साथ पेयर किए गए हैं. यह एल्‍बम 8 मार्च को रिलीज होगा. सेट से दोनों की फोटोज अक्‍सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इस वीडियो एल्‍बम में जैकलीन का इंडियन गेटअप और आसिम का फॉर्मल लुक भी इंप्रेसिव है.