अमेरिका में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच पुलिस की ओर से अपराधियों से अपील की गई है कि वो अभी जुर्म करना छोड़ दें.
- अमेरिका में कोरोना का मामलों में बढ़ोतरी
- पुलिस ने अपराधियों से क्राइम छोड़ने की अपील की
- अमेरिका में अबतक 100 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के फैलते असर के कारण कई क्षेत्रों के काम पर फर्क पड़ रहा है. पुलिस से लेकर डॉक्टर तक हर कोई इस वक्त लोगों को बचाने में जुटे हैं. इसी को देखते हुए अमेरिका में कई राज्यों की पुलिस ने अपराधियों से एक अपील की है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में है. पुलिस की ओर से सोशल मीडिया के जरिए अपराधियों से अपील की जा रही है कि जबतक कोरोना का असर है, तबतक कोई अपराध ना करें. फ्यूलिप पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ ट्वीट तक अपील की गई है कि अभी कोरोना वायरस की वजह से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, ऐसे में हम अपील करते हैं कि सभी तरह की क्रिमिनल एक्टिविटी को बंद कर दें. अपराध को कम करने के लिए हम आपके सहयोग का धन्यवाद करते हैं. जब हालात सामान्य होंगे, तब हम आपको बता देंगे और फिर आप अपना काम शुरू कर लेना.